चलो इस बारिश में समंदर के सफर पर चलें बारिश की बूंदों को लहरों पर थमते हुए देखें मछुआरों के जाल में,वक्त को उलझाकर, यादों की सीपी से खुशियों के लम्हे चुने
Share Whatsapp
पत्तों की गोद में बैठा वो बूंदटकटकी लगाए आसमां की ओरन जाने किन ख्यालों में खोया थापत्तों के सिरहाने पे सिर टिकाएतारों के बीच कुछ ढूंढ़ रहा था !!!
Share Whatsapp
प्यासी निगाहें बरस गई, बरसी निगाहें तरस गईसावन की आई बारिश में कितनी दरिया टूट गई
Share Whatsapp
आज इतना ही धुआं है कि मैं जल न सकूंआज इतना ही दर्द है कि मैं रो न सकूंअबके बरसात में इक बूंद भी हासिल न हुआइतना प्यासा हूं कि पानी को भी छू न सकूं
Share Whatsapp
ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो,भले छीन लो मुझसे मेरी जवानी,मगर मुझको लौटा दो वो बचपन का सावनवो काग़ज़ की कश्‍ती वो बारिश का पानी.
Share Whatsapp
आ लौट के तू आ जा, पहलू उदास हैबरसात में जलता दिल का चिराग हैतू तो बड़ा प्यासा है पर जानती हूँ मैंसमंदर नहीं तुमको सहरा की तलाश है
Share Whatsapp
हर ओर से कयामत उठाया है जिगर नेशायद ये मेरे खून में चढ़ता शबाब हैसावन का पपीहा भी रो-रो के थक गयाएक बूँद के खातिर वो इतना हताश है
Share Whatsapp
बिजली बन कर चमकती मेरे मन की आग।आहें मेरी बन गईं न्यारे-न्यारे राग।।सावन की भीगी है रात, सखी सुन री मेरी तू बात।है नैनों में आँसुओं की धार, जिया न लागे हमार
Share Whatsapp
मेरे आँसू बरसते लोग कहें बरसात।पल-पल आवत याद है पिया मिलन की रात।।कोयल की दरदीली तान सखि दिल में मारत बान।अब कैसे हो मुझ को करार, जिया न लागे हमार।
Share Whatsapp
बरसात कि भीगी रातों में फिर कोई सुहानी याद आई कुछ अपना जमाना याद आया कुछ उनकी जवानी याद आई हम भूल चुके थे जिसने हमे दुनिया में अकेला छोड़ दिया जब गौर किया तो एक सूरत जानी पहचानी याद आई
Share Whatsapp
भींग जाती हैं पलके तन्हाई में ! डरते हैं कोई जान न लें....!!पसंद करते हैं तेज़ बरसात में चलना !कही रोते हुए को कोई पहचान न ले
Share Whatsapp
कई लम्हे बरसात की बूंदे हैं नाकाबिले-गिरफ्तसीने पे आकार लगते हैं और हाथ बढ़ा की इससे पहले फिसल कर टूट जाते हैं
Share Whatsapp

बरसात शायरी Status और आपको कई और categories मे स्टेटस और शायरी हमने इस वेबसाइट मे शामिल की है उम्मीद करते है के आपको पसंद आएंगे।

DMCA.com Protection Status