Bewafa Shayari Broken Heart Shayari status Lines IN Hindi |BEWAFA LADKI Shayari status
शायरी की दुनिया मे आपका स्वागत है | आपको यहाँ बेवफा शायरी मिलेगी और हमने यह शायरी आपकी पसंद को धयान मे रख कर पोस्ट की है | और हम शायरी daily Update भी करते है |

वो हमें भुलाते गए,
हम मरते गए उनकी बेरुखी से,
और वो हमें आजमाते गए,
सोचा की मेरी बेपनाह मोहब्बत देखकर
सीख लेंगी वफाएँ करना,
पर हम रोते गए और
वो हमें खुशी खुशी रुलाते गए..!!
Share Whatsapp
अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे,
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे,
उनसे क्या गिला करें.. भूल तो हमारी थी
जो बिना दिलवालों से ही दिल लगा बैठे।
Share Whatsapp
मौत के बाद याद आ रहा है कोई,
मिट्ठी मेरी कबर से उठा रहा है कोई,
या खुदा दो पल की मोहल्लत और दे दे,
उदास मेरी कबर से जा रहा है कोई.
Share Whatsapp
उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है,
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है,
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर,
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है!
Share Whatsapp
कदम कदम पर बहारो ने साथ छोडा,
जरुरत पडने पर यारो ने साथ छोडा,
बादा किया सितारोँ ने साथ निभाने का,
सुबह होने सितारो ने साथ छोडा.
Share Whatsapp
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये,
जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये,
थी हूमे जिन चिरागो से उजाले की चाह,
वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये.
Share Whatsapp
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया,
औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया,
पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को,
औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया
Share Whatsapp
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए|
Share Whatsapp
जिंदगी देने वाले, मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
Share Whatsapp
आग दिल में लगी जब वो खफ़ा हुए,
महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो,
पर बहुत कुछ दे गए जब वो बेवफ़ा हुए!
Share Whatsapp
Teri Talab Ki Hadd Ne Aisa
Junoon Baksha Hai..
Kal Raat Mai Neend Se Uth Baitha Tujhe Khwabo Men Aata Dekh Kar..
Share Whatsapp
मौहब्बत की मिसाल में,
बस इतना ही कहूँगा ।
बेमिसाल सज़ा है,
किसी बेगुनाह के लिए ।
Share Whatsapp